Nirbhaya Case लड़ने वाली Lawyer Seema Kushwaha कौन हैं | oneindia hindi

2020-01-21 3

On February 1, the four convicts who pleaded with Nirbhaya would be hanged. For seven years Nirbhaya's parents fought for the justice of the daughter. The war was accompanied by prayers from parents across the country and with a lawyer who understood the nuances of the case every moment. This lawyer never gave up. When the Patiala House Court hanged all four days recently, this lawyer too won the victory in his first case. Seema Kushwaha, a lawyer who fought Nirbhaya's case, has been standing with Nirbhaya's parents for the past several years.

एक फरवरी को निर्भया के साथ दरिंदगी करने वाले चारों दोषियों को फांसी पर लटका दिया जाएगा। सात साल तक निर्भया के माता-पिता ने बेटी को इंसाफ दिलाने लिए जंग लड़ी। इस जंग में माता-पिता के साथ देशभर के लोगों की दुआएं थीं और एक ऐसे वकील का साथ था जिसने हर पल केस की बारीकियों को समझा। इस वकील ने कभी हार नहीं मानी। जब पिछले दिनों पटियाला हाउस कोर्ट ने चारों की फांसी मुकर्रर की तो इस वकील को भी अपने पहले ही केस में विजय हासिल हुई। निर्भया का केस लड़ने वाली वकील सीमा कुशवाह पिछले कई सालों से निर्भया के माता-पिता के साथ खड़ी हैं।

#NirbhayaCase #NirbhayaLawyerSeema

Videos similaires